लखनऊ, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । महिला क्रिकेट लीग में दो मैच खेले गये, जिसमें ग्लोरियस जेंट्स ने रायल को 84 रन से हरा दिया। इस मैच में ग्लोरियस की कप्तान अरोमा त्यागी ने शानदार बल्लेबाजी के साथ ही अच्छी गेंदबाजी भी की। वहीं दूसरे मैच में इंक्रीडेबल आइकान ने डायनामिक को 89 रन से मात दे दी।
इंक्रीडेबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट गवांकर 111 रन बनाये। सौम्या मोहन ने अपनी टीम में सर्वाधिक 39 रन का योगदान दिया। वहीं सलामी बल्लेबाज दीप पांच बनाकर आउट हो गयीं। डायनमिक की पूरी टीम मात्र 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी। कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक स्कोर नहीं बना पाया। इंक्रीडेबल की गेंदबाज डिम्पी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र चार रन देकर चार विकेट लिये।
दूसरे मैच में ग्लोरियस पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाये। अरोमा त्यागी ने अपनी टीम में सर्वाधिक 61 रन का योगदान दिया। सलामी बल्लेबाज इसिता ने 42 रन बनाये। अरोमा ने गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी झटके। रायल की टीम मात्र 85 रन बनाकर पवेलियन लौट गयी और ग्लोरियस ने 84 रन से मैच जीत लिया।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय