-आरोपित की संपत्ति पर बुलडोजर की मांग
देहरादून, 1 मई (Udaipur Kiran) । नैनीताल में 12 वर्षीय किशोरी के साथ 73 वर्षीय धर्म विशेष के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म की घटना पर राज्य महिला आयोग ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इसे अत्यंत दुखद व निंदनीय बताया है तथा मामले में कठोर कार्रवाई की पैरवी की है।
महिला आयोग की अध्यक्ष ने एसएसपी नैनीताल से वार्ता कर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को कहा हैै। महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने कहा कि वे इस मामले में जल्द मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेंगी और मामले की कार्रवाई फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने के साथ ही आरोपित की संपत्ति पर बुल्डोजर भी चलाने को कहेंगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित नाबालिग किशोरी व उसके परिजनों से राज्य महिला आयोग की सदस्य उर्मिला जोशी मुलाकात करेंगी और न्याय के लिए हर सम्भव सहायता करेंगी।
—-
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
