Uttar Pradesh

सफाई कर्मचारी नेता पर आरोप लगाने वाली नगर निगम की महिला लिपिक निलंबित

मुरादाबाद, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । सफाई कर्मचारी नेता प्रेम बाबू वाल्मीकि के खिलाफ छेड़खानी व अभद्रता करने का आरोप लगाने वाली नगर निगम कार्यालय में तैनात एक महिला लिपिक को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया।

प्रेम वाल्मीकि के साथ पटेल मार्केट के सर्वे के दौरान अतिक्रमण को लेकर नगर निगम कार्यालय की एक महिला लिपिक के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद महिला लिपिक ने सफाई कर्मचारी नेता पर छेड़खानी और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखा था। बाद में दोनों में समझौता हो गया था लेकिन संबंधित लिपिक ने उसे छिपाए रखा। यही नहीं ,जांच अधिकारी को भी गुमराह किया। मामला संज्ञान में आने के बाद मामले की जांच कराई गई और नगर आयुक्त ने संबंधित लिपिक को निलंबित कर दिया।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top