Haryana

हिसार : लुवास की महिला बास्केटबॉल टीम अंतर विवि टूर्नामेंट के लिए रवाना

कुरूक्षेत्र में होने वाली टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए र​वाना होती लुवास की टीम।

हिसार, 24 फरवरी (Udaipur Kiran) । लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय

(लुवास) की 11 सदस्यीय महिला बास्केटबॉल टीम उत्तर क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय टूर्नामेंट

में भाग लेने के लिए रवाना हुई। यह टूर्नामेंट कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. वी. राजाशेखर का कहना है कि शिक्षा के साथ-साथ

छात्रों के लिए खेल भी बहुत जरूरी है। इससे छात्रों का शारीरिक व मानसिक विकास होने

के साथ उनमें लक्ष्य को प्राप्त करने तथा नेतृत्व करने की क्षमता भी विकसित होती है।

कुलपति के निर्देशन में छात्राओं की टीम इस टूर्नामेंट में भाग ले रही है।

छात्र कल्याण निदेशक डॉ. सज्जन सिहाग और सह छात्र कल्याण निदेशक डॉ. देवेंद्र

बिढान ने टीम को टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं। टीम के प्रबंधकों के रूप में डॉ.

यशवंत सिंह और डॉ. वंदना चौधरी टीम के साथ गई है। कप्तान रचना के नेतृत्व में टीम ने

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत की है और विश्वविद्यालय

को गौरवान्वित करने का लक्ष्य रखा है। टीम के सदस्यों ने विश्वास व्यक्त किया कि वे

अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यह टूर्नामेंट उन्हें अपनी प्रतिभा

दिखाने और अन्य विश्वविद्यालयों की टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का एक शानदार अवसर

प्रदान करेगा।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top