Bihar

फारबिसगंज में पहली बार महिला बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन,50 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

अररिया फोटो:महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और आयोजन समिति सदस्य

अररिया 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) ।

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति की फारबिसगंज शाखा की ओर से शहर में पहली बार महिलाओं के बीच बैडमिंटन टूर्नामेंट लीग मैच का आयोजन जनवरी माह में किया जाएगा।जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए करीब 50 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।

जानकारी महिला समिति की अध्यक्ष अनिता अग्रवाल एवं सचिव अंजू गोयल ने संयुक्त रूप से दी।उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट की सफलता को लेकर बीते एक पखवाड़े से भाग लेने वाली महिलाओं को बेहतरीन प्रेक्टिस कराने का कार्य शहर के नामचीन खिलाड़ी तमाल दा एवं सपन दा के नेतृत्व में स्थानीय शिशु भारती ग्राउंड में किया जा रहा है।

इधर शनिवार को इन महिला खिलाड़ियों की हौसला आफजाई को लेकर नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी भी ग्राउंड में पहुंचकर खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने की बात कही। मुख्य पार्षद ने आयोजन कमिटी के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आज फारबिसगंज शहर में पहली बार महिलाओं के लिए टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है,जो काबिले तारीफ है।

इस मौके पर शाखाध्यक्ष अनीता अग्रवाल, सचिव अंजु गोयल, कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल तथा सहयोगी संस्था के रूप में तेरापंथ महिला मंडल, युवती मंच, प्रमुख सपना जैन,अग्रवाल युवती मंच अध्यक्ष स्वाति गोयल आदि मौजूद थे।

सचिव अंजू गोयल ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में दीपिका अग्रवाल,दिव्या दूगड़,गिरिजा लोहिया,किरण गौतम,कोमल गोयल,कुसुम बैद,मुस्कान अग्रवाल,नीतू भगत, प्रीति अग्रवाल,नेहा मरोठी,रीना शाह,रोजी झाबक,समता दूगड़, प्रीति अग्रवाल,सिमरन जैन, स्नेहा गोलछा,सुरभि जैन,वीणा अग्रवाल,कुसुम बैद,ललिता सेठिया,मनाली जैन,एकता गोयल,राखी डागा,सुमन बंसल, नेहा अग्रवाल,शीतल दूगड़ ,वीणा बैद,विनीता जैन,पूजा डाबड़ी वाला,नीता अग्रवाल आदि का सराहनीय योगदान मिल रहा है।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top