अलीपुरद्वार, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के कुमारग्राम ब्लॉक के न्यूलैंड्स चाय बागान में तेंदुए के हमले में एक महिला चाय श्रमिक घायल हो गई है। घटना शुक्रवार को कुमारग्राम ब्लॉक के न्यूलैंड्स चाय बागान की है। घायल महिला श्रमिक का नाम रीना उरांव है। महिला का फिलहाल अलीपुरद्वार जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि रीना उरांव न्यूलैंड्स चाय बागान के सेक्शन नंबर दो में चाय की पत्तियां तोड़ रही थी। तभी अचानक एक तेंदुआ उस पर हमला कर दिया। तेंदुए के हमले से रीना गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में रीना उरांव को बरामद कर लैंड्स टी गार्डन अस्पताल ले जाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद रीना उरांव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस घटना से न्यूलैंड्स चाय बागान में काफी दहशत है। श्रमिकों ने चाय बागान क्षेत्र में वन विभाग की निगरानी बढ़ाने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
