Uttrakhand

सस्ता गल्ला विक्रेताओं में महिलाओं को मिलेगी प्राथमिकता, खाद्य मंत्री बोलीं- सशक्तिकरण की खुलेगी राह

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलों की मंत्री रेखा आर्या।

देहरादून, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामलों की मंत्री रेखा आर्या की अध्यक्षता में रायपुर स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में गुरुवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई। खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कैबिनेट द्वारा पूर्व में दी गई मंजूरी पर अधिकारियों से जानकारी ली और विभाग को पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा की।

खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कैबिनेट द्वारा मंजूर किए गए मुफ़्त गैस रिफिलिंग की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को इसे शीघ्र क्रियान्वित करने के लिए निर्देशित किया। इसके अतिरिक्त मंत्री ने सरकार द्वारा संचालित नमक पोषण योजना, एनएफएसए के तहत राशन वितरण की मौजूदा स्थिति और सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लाभांश व भाड़ा भुगतान से संबंधित विषयों पर भी समीक्षा की।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि मुफ्त गैस रिफिलिंग योजना के लाभार्थियों के खातों में जल्द से जल्द सब्सिडी डीबीटी के जरिए भेजी जाए, इसके लिए विभाग को शासनादेश जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, एनएफ़एसए के तहत डोर स्टेप डिलीवरी करने वाले राशन ठेकेदारों के ढुलान भाड़े का भुगतान राज्य सरकार अपने स्तर से करेगी, ताकि समय पर ठेकेदारों को भुगतान किया जा सके और केन्द्र सरकार से मिलने वाली राशि राज्य सरकार के खजाने में निहित हो सके।

इसके अलावा खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सस्ता गल्ला विक्रेताओं के रिक्त पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता देने और महिला आरक्षण की योजना पर जोर दिया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जल्द ही इस प्रस्ताव को तैयार करने के निर्देश दिए।

बैठक में मंत्री रेखा आर्या के साथ प्रमुख सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एल फेनाई, खाद्य आयुक्त हरीश चंद सेमवाल, प्रबंधक निदेशक मंडी परिषद आरडी पालीवाल, अपर सचिव कृषि आनंद स्वरूप समेत विभागीय आला अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top