Haryana

यमुनानगर:  500 रूपये में महिलाओं को मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर, पंजीकरण शुरू

कैंप में फार्म भरती महिलाएं

यमुनानगर, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाण प्रदेश की नायब सरकार की हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत महिलाओं को 500 रूपये में दी जाने वाली घरेलू गैस सिलेंडर को लेकर गैस वितरण एजेंसियों द्वारा लाभार्थियों के लिए गांवों में कैंप लगाकर पंजीकरण व जागरूक किया जा रहा है।

योजना के अंतर्गत सालाना एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवार की लाभार्थी महिला को 500 रूपये में रसोई का गैस सिलेंडर मिलेगा और इसकी राज सहायता(सब्सिडी) सीधे महिला के खाते में आएगी।

शुक्रवार को यमुनानगर के गांव नाहरपुर में घरेलू रसोई गैस वितरण एजेंसी के द्वारा हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत पंजीकरण व जागरूक कैंप लगाया गया। जिसके अंतर्गत लाभार्थी महिला को अब 500 रूपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया और लाभार्थियों के फॉर्म भी भरे गए।

इस मौके पर भारत गैस एजेंसी के कर्मी गौरव ने बताया कि हरियाणा सरकार के द्वारा गरीब जन कल्याण के लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं। उसी के अंतर्गत जहां पहले प्रदेश में उज्ज्वला योजना के तहत गरीब लाभार्थी लोगों को गैस सिलेंडर मुफ्त दिए गए।

उसी योजना के आगे बढ़ाते हुए अब सरकार ने एक लाख 80000 रूपये सालाना आय वाले परिवारों को 500 रूपये में घरेलू गैस सिलेंडर का लाभ देना शुरू कर दिया है। जिसके अंतर्गत अब लाभार्थी महिलाओं को एक साल में प्रति माह के हिसाब से 12 सिलेंडर दिए जाएंगे और इसकी राजसहायता (सब्सिडी) लाभार्थी के खाते में सीधे ऑनलाइन आएगी।

उन्होंने कहा कि कोई भी लाभार्थी अपना परिवार पहचान पत्र व बैंक की कापी लेकर नजदीक के अपने किसी भी एजेंसी में जाकर फॉर्म भरकर एजेंसी या खाद्य विभाग में जमा करवाकर इस योजना का लाभ उठा सकता है।

वहीं लाभार्थी महिलाओं का कहना है कि वह सरकार द्वारा इस योजना का लाभ दिए जाने के लिए सरकार का धन्यवाद करते हैं कि यह सरकार गरीबों के जनकल्याण के लिए तरह-तरह की योजना ला रही है और उन्हें इसका लाभ भी मिल रहा है।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top