Maharashtra

प्रोजेक्ट आर्या’ से महिलाएं देंगी डिलीवरी बॉयज को टक्कर

मुंबई 4 मार्च (सं.)। महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के बराबर प्रगति कर रही हैं. लेकिन अब खाद्य पदार्थ डिलीवरी क्षेत्र में भी महिलाएं पुरूषों को टक्कर देने उतरने जा रही हैं. मुंबई मनपा जोमैटो कंपनी के साथ मिलकर ‘प्रोजेक्ट आर्या’ लॉन्च करने जा रही है. इस ऐप की मदद से अब महिलाएं लोगों को खाद्य पदार्थ व भोजन की डिलीवरी करेंगी, जिन लोगों को जरूरत होगी, उन्हें उनके कार्यालय और घर पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

मुंबई मनपा और जोमैटो कंपनी ने मिलकर महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनोखी पहल की है. मुंबई की महिला बचत गुट से जुड़ी महिलाओं को इस पहल में शामिल किया जाएगा. ‘प्रोजेक्ट आर्या’ को विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस पहल का उद्घाटन मुलुंड (पश्चिम) स्थित कालिदास थिएटर में बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी, निदेशक (योजना) डॉ. प्राची जांभेकर और जोमैटो के मुंबई विभाग के सीईओ उमेश आहुजा की उपस्थिति में किया जाएगा. ‘प्रोजेक्ट आर्या’ के लिए कुल 30 से 40 महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है. इनमें से पहले चरण में 15 महिलाओं का चयन किया गया है. अब ये महिलाएं भोजन पहुंचाने का काम करेंगी.

शुरूआत में यह पहल मुलुंड क्षेत्र यानी टी सेक्शन में शुरू की जाएगी. इसके बाद अन्य सभी वार्डों की बचत गुट की महिलाओं को इसमें शामिल किया जाएगा. अब खाद्यान्न वितरण के क्षेत्र में भी महिलाएं अपनी पहचान बनाएंगी. खाद्य वितरण कंपनी ज़ोमैटो के साथ मिलकर इस तरह की पहल को लागू करने वाला बीएमसी भारत का पहला स्थानीय सरकारी निकाय बन गया है.

मुंबई की तेज रफ्तार जिंदगी, बदलती जीवनशैली, समय की कमी और काम-धंधे की आपाधापी के कारण कई लोगों को अपनी भूख मिटाने के लिए विभिन्न रेस्तरां, भोजनालयों और कैफे पर निर्भर रहना पड़ता है. यदि लोगों को भोजन कार्यालय और घर पर मिलने लगे तो कई लोगों को लाभ होगा. कई पेशेवर कंपनियां अब इस क्षेत्र में सेवाएं प्रदान करती हैं.

अब तक, खाद्य वितरण में पुरुषों की भूमिका अधिक रही है. बीएमसी ने बचत गुट की 30 से 40 महिलाओं को दोपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया है. आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी दी जाती है. इसके साथ ही मोबाइल ऐप के जरिए ये महिलाएं जरूरत पड़ने पर आपातकालीन संदेश (एसओएस) भेजकर भी अपनी सुरक्षा कर सकेंगी.

निदेशक (योजना) प्राची जांभेकर के अनुसार प्रोजेक्ट आर्या में शामिल होने वाली महिलाओं की पंजीकरण प्रक्रिया, प्रशिक्षण, सुरक्षा उपाय और बीमा सुविधाएं जोमैटो कंपनी प्रदान करेगी. महिलाओं के बच्चों के लिए छात्रवृत्ति, दुर्घटना बीमा, मातृत्व बीमा, परिवार के लिए बीमा, मासिक धर्म के दौरान दो दिन की छुट्टी, परिवार के लिए मुफ्त सुरक्षा उपकरण आदि शामिल हैं.

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार

Most Popular

To Top