Chhattisgarh

संत गाडगे जयंती पर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

धमतरी, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । संत गाडगे जयंती पर 23 फरवरी को धोबी समाज ने कलश यात्रा निकाली, जिसमें समाज की महिलाओं ने कोष्टापारा सामाजिक भवन से विंध्यवासिनी मंदिर तक कलश यात्रा किया। रास्तेभर समाज के युवाओं ने संत गाडगे के जयकारे लगाए।

आज रविवार को धोबी समाज ने संत गाडगे बाबा की जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर संत गाडगे की पूजा – अर्चना कर धोबी समाज के लोगों ने सामाजिक भवन कोष्टापारा से विंध्यवासिनी मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली। समाजजन साउंड सिस्टम की धुन में सामाजिक जन जमकर झूमे। वहीं समाज की महिलाओं ने कलश रखकर यात्रा निकाली।

धोबी समाज के प्रमुख प्रह्लाद निर्मलकर, ध्रुव निर्मलकर और दिनेश निर्मलकर ने बताया कि, संत गाडगे धोबी समाज के आराध्य हैं। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया। समाज में शिक्षा और स्वच्छता का अलख जगाया। समाज सुधारक के रूप में अग्रणी भूमिका निभाई। आमातालाब रोड स्थित समाज भवन में विविध कार्यक्रम हुए जिसमें समाजजन उत्साह से शामिल हुए। यहां पर समाज प्रमुखों ने संत गाडगे के जीवन से प्ररेणा लेने कहा। कहा कि समाजजन संत गाडगे का ऋृणी है। समाज के युवाओं को इनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर शिवनारायण छांटा, मनोज निर्मलकर, पुनिया बाई निर्मलकर, सरस्वती छांटा, भूषण निर्मलकर, भुवन, संतोष, मदन, यशवंत सहित धोबी समाज के सामाजिक जन काफी संख्या में उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top