Bihar

महिलाओं ने ली जदयू की सदस्यता

जदयू की सदस्यता ग्रहण करती महिलाएं

भागलपुर, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर महानगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों से आयी हुई महिलाओं ने नीतीश कुमार के सिद्धान्तों से प्रभावित होकर भागलपुर महानगर जदयू कार्यालय में गुरुवार को महानगर जिलाध्यक्ष संजय साह की उपस्थिति में जदयू की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में मुख्य रूप से रोज़ी देवी, रीना देवी, वंदना देवी, कुसुम देवी, प्रतिमा देवी, रेखा देवी, लाली कुमारी, बीना देवी, कौशल्या देवी, पूर्णिमा देवी, नंदनी देवी, राजा कुमार, सुजीत कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल थे।

मौके पर महानगर अध्यक्ष संजय शाह ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए जो काम किया है। ये हर राज्य के लिए एक रोल मॉडल है महिला शक्ति एकतरफ़ा नीतीश कुमार के साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलने को तैयार है। उन्होंने कहा कि लालू यादव की मनःस्थिति ख़राब हो चुकी है। इसलिए वह इस तरह की बयानबाजी करते हैं। आज भागलपुर में महिला शक्ति ने लालू यादव को आईना दिखाते हुए भारी संख्या में नीतीश पर आस्था रखते हुए जदयू की सदस्यता को ग्रहण किया है।

कार्यक्रम में महासचिव गुड्डू भगत, राहुल सिंह, सचिव कविता देवी, सेक्टर अध्यक्ष सुबोध शर्मा, वार्ड अध्यक्ष राजकुमार शाह, कार्यालय प्रभारी आशीष यादव समेत महानगर जिला जदयू के अनेकों साथी उपस्थित रहे। पार्टी में जुड़ने वाले सभी नए साथियों महानगर जिला अध्यक्ष संजय शाह, पूर्व महानगर जिला अध्यक्ष सुड्डू साईं, युवा जदयू के राष्ट्र सचिव राकेश ओझा ने बधाई देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top