
पश्चिमी सिंहभूम, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के गुवा में पहलगाम क्षेत्र में हुए कायराना आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति जेएसपीएल की महिला और विभिन्न समूह की महिलाओं ने गुरुवार को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी।
साथ ही जेएसएलपीएस जेंडर सीआरपी गीता देवी ने कहा कि निर्दोष लोगों के ऊपर कायराना हमला बेहद निंदनीय है। ऐसे दोषी व्यक्तियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए।
मौके पर महिलाओं ने मृतकों की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकसंतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। यह कैंडल मार्च गुवा के लोहार बस्ती से निकलकर टोपा पीढ़ी होते हुए रेलवे स्टेशन कॉलोनी में समाप्त हुआ।
इस दौरान इस मौके पर जेंडर सीआरपी गीता देवी, ममता देवी, अनुराधा राव, महादेवा वर्मा, मंजू प्रधान, विमला नाग, सरिता देवी, हसीना खातून, पिंकी रजक, बसंती मलवा, आरती केसरी, अनिता कुमारी पान, रेनू नायक सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
