Madhya Pradesh

अशोकनगर: फोटोग्राफर हत्याकांड की जांच को लेकर प्रदर्शन, महिलाओं ने पुलिस को दिखाईं चूड़ियां

अशोकनगर: फोटोग्राफर हत्याकांड की जांच को लेकर प्रदर्शन, महिलाओं ने पुलिस को दिखाईं चूडिय़ां

अशोकनगर, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । नए साल में एक-दो जनवरी की रात शहर के युवा फोटोग्राफर अंकित लोधी की हत्याकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मंगलवार को लोधी समाज के तत्वाधान में सर्व समाज सडक़ों पर उतरा और अंकित हत्याकांड की बड़े स्तर से जांच कराने की मांग रख कर प्रदर्शन किया गया, वहीं प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने पुलिस को चूडिय़ां दिखाईं।

दर असल नए साल की एक-दो जनवरी की रात शहर के वायपास रोड़ स्थित रेलवे लाईन के पास पुलिस को शव मिला था, शव की पहचान पुलिस ने युवा फोटोग्राफर अंकित लोधी के नाम से की थी। मामला हत्या का होने पर पुलिस ने बीते 5 जनवरी को हत्या का खुलासा करते हुए मृतक अंकित के साथ आशीष सोनी को हत्या आरोपी बताते हुए हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार आदी की बरामदगी बताते हुए पूरा मामला मृतक और आरोपी के द्वारा युवती के साथ इश्कबाजी का होना बताया था। उक्त हत्याकांड में पुलिस ने केवल एक ही आरोपी आशीष सोनी द्वारा हत्याकारित होना बताया।

पुलिस द्वारा हत्याकांड में एक ही आरोपी द्वारा इस तरह जघन्य हत्याकांड करना किसी अविश्वसनीय होना प्रतीत होता है, ऐसा मानना है मृतक के परिजनों का। जिस कारण से लोधी समाज के तत्वाधान में सर्व समाज के लोग, महिलायें बड़ी तादाद में सडक़ों पर उतरे और पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी की गई।

लोग अपने हाथों में तख्तियां एवं बैनर लेकर सडक़ों पर उतरे और कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां एएसपी गजेन्द्र सिंह कवंर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि अंकित हत्याकांड की जांच उच्चस्तर पर की जाए अन्य दोषी लोगों की पहचान कर आरोपी बनाया जाय।

महिलाओं ने दिखाईं चूडिय़ांप्रदर्शन के दौरान बड़ी तादाद में पहुंची महिलाओं ने पुलिस को चूडिय़ां दिखाईं। यहां यह भी गौरतलब हो कि जब पुलिस अधीक्षक विनीत जैन यहां रहते पुलिस उपमहानिरीक्षक के रूप में पदोन्नत हुए हैं और तत्पश्चात पुलिस के विरुद्ध यह बड़ा प्रदर्शन देखने में आया जहां महिलाओं ने पुलिस के विरुद्ध चूडिय़ां लहराईं।

प्रदर्शन के बीच विधायक हरीबाबू राय, नगरपालिका अध्यक्ष नीरज मानोरिया एवं लोधी समाज के नेता आदि लोग मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार

Most Popular

To Top