शोणितपुर (असम), 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हर महीने महिलाओं के खातों में कुछ पैसे जमा कर देने से सशक्तिकरण नहीं होता। महिलाओं को चाहिए कि वे कुछ पैसों के बदले अपना राजनीतिक विवेक न बेचें। यह बात आज तेजपुर में कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कही।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को राजनीतिक रूप से अधिक सशक्त और जागरूक होना चाहिए। आगामी विधानसभा चुनावों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए कांग्रेस पार्टी जागरूकता अभियान चलाएगी। इसके तहत राज्य के विभिन्न कॉलेजों में छात्राओं के बीच जागरूकता पैदा करने के प्रयास शुरू हो चुके हैं।
गोगोई ने कहा कि परिसीमन के बाद पंचायत स्तर पर जनता को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वे तेजपुर जिला महिला समिति द्वारा आयोजित दिवंगत गांधीवादी नेता मीना अग्रवाल की जन्म शताब्दी के समापन समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश