लखनऊ, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ के लोकबंधु अस्पताल परिसर में संचालित वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं से जुड़े प्रकरणों पर पाक्सो एक्ट, मानसिक स्वास्थ्य एवं बीएनएस एक्ट विषयक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक अर्चना सिंह ने संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सहायक पुलिस आयुक्त सौम्या पाण्डेय का स्वागत किया।
सहायक पुलिस आयुक्त सौम्या पाण्डेय ने दीप प्रज्वलन कर संगोष्ठी का शुभारम्भ किया। सौम्या पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक है, कुछ हेल्पलाइन नम्बरों को वह सदैव ध्यान में रखें। कठिनाई के वक्त महिलाएं साइबर क्राइम टोल फ्री नम्बर 1930, महिला हेल्पलाईन 181, विमेन पावरलाइन 1090, चाइल्डलाइन 1098, पुलिस आपातकालीन सेवा 112 का उपयोग कर सकती है। महिलाओं के नम्बरों के मिलाने पर उनके लिए तत्काल सहायता मिलेगी।
इस अवसर पर जनसाहस सोशल डेवलपमेंट के बारे में समन्वयक शिवराम ने बताया। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह, चौकी प्रभारी शालिनी सोनकर, लीगल जानकार मुमुक्षा जोशी सहित महिला कल्याण विभाग, पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, साइबर सेल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र