नई दिल्ली, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड विधानसभा चुनाव में 13 जनवरी को हुए पहले चरण के मतदान में महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों के मुकाबले ज्यादा रहा है। 43 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में से 37 सीटें ऐसी रही जहां महिलाओं ने पुरुषों से आगे निकल कर मतदान किया। झारखंड में पहले चरण में 66.65 प्रतिशत मतदान हुआ है और यह पिछली बार 2019 के मुकाबले 2.75% अधिक है।
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति के माध्यम से इसकी जानकारी दी। आयोग का कहना है कि महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुरुषों के मुकाबले 4.8 प्रतिशत अधिक मतदान किया। आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 43 विधानसभा सीटों पर पुरुषों का मतदान प्रतिशत 64.27 और महिलाओं का 69.04 प्रतिशत रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा