RAJASTHAN

महिलाओं ने भजन और नृत्य प्रस्तुत कर अनूठी छटा बिखेरी भक्ति रस की

महिलाओं ने भजन और नृत्य प्रस्तुत कर अनूठी छटा बिखेरी भक्ति रस की

जयपुर, 9 मार्च (Udaipur Kiran) । सामाजिक समरसता गतिविधि जयपुर के अंतर्गत श्री हनुमान भक्त मंडल, मानसरोवर के तत्वावधान में रविवार को महिला दिवस एवं होली के पावन अवसर पर मातेश्वरी महादेव मंदिर, मानसरोवर में भव्य महिला भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम संयोजक अजय ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मानसरोवर और पटेल नगर की कुल 17 भजन मंडलियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। महिलाओं ने भजन और नृत्य प्रस्तुत कर भक्ति रस की अनूठी छटा बिखेरी। इस अवसर पर प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य सतीश ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि मधुलता और कुसुमलता मुख्य अतिथि रहीं।

मधुलता ने अपने संबोधन में पंच परिवर्तन पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं से हिंदू धर्म एवं संस्कृति के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने समसामयिक विषयों पर भी विचार व्यक्त किए।

महानगर समरसता संयोजक महेश भारद्वाज, महानगर कार्यवाह दुर्गेश, भाग प्रचारक सचिन, नगर संघ संचालक शिव कुमार सहित अन्य गणमान्य कार्यकर्ता इस आयोजन में उपस्थित रहे।

भक्ति, समरसता और संस्कृति के इस अनूठे आयोजन ने न केवल महिलाओं की सहभागिता को प्रोत्साहित किया बल्कि समाज में एकता और सद्भाव का भी संदेश दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top