सोनीपत, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा
के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते
हुए पुलिस ने महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। सोमवार को एसीपी जीत सिंह बेनीवाल
के निर्देश पर विद्यालय के आसपास महिला पुलिस की विशेष तैनाती की गई है। पुलिस कर्मी
स्कूल आने और छुट्टी के समय विशेष रूप से गश्त पर रहेंगी। इसके अलावा, सादी वर्दी में
महिला पुलिस की एक टीम भी क्षेत्र में नजर बनाए रखेगी। हाल ही में छात्राओं के साथ
छेड़छाड़ और अभद्र टिप्पणी की घटनाएं सामने आने के बाद पुलिस ने इस दिशा में कदम उठाया
है।
एसीपी
बेनीवाल ने बताया कि छात्राओं की सुरक्षा के लिए स्कूल आने-जाने के समय महिला पुलिस
गश्त करेगी, साथ ही पीसीआर को भी सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा कन्या
कॉलेज के आसपास भी पुलिस द्वारा गश्त बढ़ाई गई है, ताकि छात्राओं को असामाजिक तत्वों
से किसी प्रकार की परेशानी न हो। पुलिस ने छात्राओं और महिलाओं के मोबाइल में डायल-112
एप इंस्टॉल करवाने का अभियान भी शुरू किया है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल सहायता मिल
सके।
—————
(Udaipur Kiran) परवाना