Haryana

फरीदाबाद :आईपीएस याैन शाेषण प्रकरण में महिला पुलिस कर्मियाें ने दर्ज करवाए बयान

महिला पुलिस कर्मियों से मीटिंग करती रेनू भाटिया

फरीदाबाद, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । जींद के पूर्व एसपी पर लगे यौन शोषण के आरोप के मामले में गुरुवार को हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनु भाटिया के फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर छह महिला पुलिसकर्मी बयान दर्ज करवाने पहुंची। यह सभी महिला पुलिस कर्मी जींद जिले में तैनात हैं।पूर्व एसपी सुमित कुमार पर यौन शोषण के लगे आरोपों की एक शिकायत सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, शिकायत में जिस नाम का जिक्र है उस नाम की सभी महिला पुलिस कर्मियों को महिला आयोग की टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उनके साथ अब मामले की जांच कर रही डीसीपी गीतिका भी महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया के कार्यालय में पहुंची और मामले को लेकर पूछताछ की गई वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में निजी स्कूल में बच्ची से गलत व्यवहार के मामले में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनु भाटिया ने संज्ञान लिया है। रेनु भाटिया ने कहा कि वह खुद उस स्कूल का दौरा करेंगी।

रेनु भाटिया की सबसे ज्यादा नाराजगी स्कूल संचालक पर दिखी। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध करते हुए कहा कि ऐसे स्कूलों में अपने बच्चों को न भेजें, जहां पर बच्चे सुरक्षित नहीं हैं। रेनु भाटिया ने इस मामले में कहा कि स्कूल में इस तरह की घटना शर्मनाक है, स्कूल स्टाफ का कोई बड़ा पदाधिकारी भी आरोपी हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top