Uttrakhand

महिलाओं ने गढ़वाली गीत गाकर किया पौधरोपण

सिरौली गांव में पौधरोपण करते हुए डीएफओ बदरीनाथ।

गोपेश्वर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । चरण पादुका गोथल समिति की ओर से सोमवार को मंडल धाटी के सिरौली और ग्वाड गांव में महिलाओं के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने गढ़वाली गीत गाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

पौधरोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बदरीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने कहा कि हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने तथा प्राकृतिक जल स्रोतों को सुखने से बचाने के लिए पौधरोपण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मानव अपने सुख सुविधा के लिए जंगलों का विदोहन कर रहा है लेकिन वह उसके दुष्प्रभाव को नहीं समझ पा रहा है। अब जब तमाम प्राकृतिक आपदायें और दुषित वातावरण के कारण बीमारियां उत्पन्न हो रही है तो उसे प्रकृति याद आने लगी है इसलिए आवश्यक है कि हम अपनी सुख सुविधाओं के साथ प्रकृति को भी बनाये रखें। इस मौके पर ग्वाड गांव के जाख राजा मंदिर में भी पौधरोपण किया गया।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल / वीरेन्द्र सिंह

Most Popular

To Top