RAJASTHAN

देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी आवश्यक – राज्यपाल बागड़े

लखपति दीदी

झुंझुनू, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । अंबुजा फाउंडेशन के तत्वावधान में जिले के चिड़ावा क्षेत्र के भोमपुरा गांव में रविवार को लखपति सखी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महिलाओं की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के आर्थिक विकास से ही देश आर्थिक रूप से मजबूत बन सकता है।

राज्यपाल बागड़े ने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा, अब महिलाओं के विमान उड़ाने का समय आ गया है। यदि वे ठान लें, तो कोई कार्य उनके लिए असंभव नहीं है। उन्होंने महिलाओं से अपने बच्चों को शिक्षित करने, कौशल विकास करने और डेयरी व्यवसाय जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने का आह्वान किया। राज्यपाल ने प्रधानमंत्री लखपति दीदी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बागड़े ने विश्वास जताया कि आज की लखपति दीदी आने वाले समय में करोड़पति दीदी बनेगी।

समारोह में राजस्थान सरकार के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए यह योजना शुरू की थी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राज्य सरकार ने 3 लाख लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय किया है। गहलोत ने अंबुजा फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था महिलाओं के कौशल विकास और प्रशिक्षण के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दे रही है।

कार्यक्रम के दौरान लखपति दीदियों को प्रशस्ति पत्र और चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर झुंझुनू विधायक राजेंद्र भाम्बू, अंबुजा फाउंडेशन के जनरल मैनेजर मनोज अग्रवाल, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, राजेंद्र दहिया सहित सैकड़ों महिलाएं और ग्रामीण उपस्थित रहे।‌

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश

Most Popular

To Top