Jharkhand

लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में वोट डालने में पुरुषों से आगे निकली महिलाएं

लोहरदगा, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में वोट डालने में पुरुषों से आगे महिलाएं रही हैं। लोहरदगा विधानसभा में कुल मतदाता 287746 हैं, जिसमें पुरुष मतदाता 141438 एवं महिला मतदाता 146308 हैं। जिसमें से 100660 पुरुष मतदाताओं ने वोट दिया तो वहीं 110326 महिलाओं ने मतदान किया। यानी कुल 210986 लोगों ने वोट डाला। यानी 71.17 प्रतिशत पुरुष एवं 75.41 प्रतिशत महिलाओं ने वोट डाला है।

लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में कुल 73.32 प्रतिशत मतदान हुआ,जबकि जिला प्रशासन सहित अन्य संगठनों के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा। शहरी क्षेत्र में बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों से मतदान केंद्रों तक जाना गंवारा नहीं समझे, जबकि शहरी मतदाताओं को जागरूक मतदाता कहा जाता रहा है। ग्रामीण इलाकों में मतदान को लेकर लोगों में ज्यादा उत्साह देखा गया। खासकर महिलाओं एवं नये मतदाताओं में काफी उत्साह रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर

Most Popular

To Top