Chhattisgarh

बलौदाबाजार : ‘जागव वोटर’ कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली 

स्व. सहायता समूहों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है

बलौदाबाजार, 3 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले में स्व. सहायता समूहों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज साेमवार काे इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतों और संकुल संगठन स्तर पर महिलाओं द्वारा शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूकता रैली और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने बताया क‍ि, बिहान समूह की महिलाओं द्वारा ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान के महत्व को समझाया गया और सभी को अपने मताधिकार का सही तरीके से उपयोग करने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही आमजनों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया, ताकि आगामी चुनावों में अधिक से अधिक लोग अपने वोट का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top