हिसार, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । रोटरी लेडीज क्लब रोटरी डायनामिक की महिलाओं ने लोहड़ी
मिलन का आयोजन किया। इसमें क्लब की सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। क्लब की प्रधान नीरजा खन्ना ने रविवार को बताया कि रोटरी डायनामिक हिसार एक
सामाजिक संस्था है जो सामाजिक कार्यों के अलावा इस तरह के सांस्कृतिक आयोजन भी करता
है। उसी कड़ी में क्लब की सभी महिलाओं ने लोहड़ी और मकर संक्रांति से पूर्व मिलन का
ये कार्यक्रम रखा, जिसका मकसद त्योहारों और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना है। इस
कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने बहुत ही जोश के साथ भाग लिया। मनोरंजन के लिए लेडीज ने
गेम्स का आयोजन भी किया।
इस कार्यक्रम की प्रोजेक्ट चेयरपर्सन मनीषा मेहता और को-चेयरपर्सन सीमा रहेजा
ने सभी सदस्यों का फूलों के साथ स्वागत किया। क्लब की सचिव संगीता कत्याल और कैशियर
कृष्णा खेड़ा के अलावा लगभग सभी महिलाओं ने लोहड़ी मिलन के इस कार्यक्रम में भाग लिया।
प्रधान नीरजा खन्ना ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे और साथ में
सामाजिक कार्यों मे भी क्लब अपना योगदान देता रहेगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर