HimachalPradesh

आर्ट आर्फ लिविंग की महिला सदस्यों ने किया हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी का भ्रमण

मंडी, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । आर्ट आर्फ लिविंग की सदस्यों ने रविवार को मंडी कुल्लू मार्ग पर बिंदरवणी स्थित हिमाचल दर्शन फोटो गैलरी का भ्रमण किया तथा एक ही छत के नीचे समूचे हिमाचल को छायाचित्रों के माध्यम से निहारा। आर्ट आफ लिविंग की इन सदस्यों ने फोटो गैलरी परिसर में जहां पूरे हिमाचल प्रदेश के प्राचीन मंदिरों, झीलों, मेलेए त्यौहारों, लोक नृत्यों, वेशभूषा, जनजीवन, इतिहास व विकास की गाथा को कुछ ही पलों में जाना। वहीं मंडी व प्रदेश के अन्य शहरों के सौ साल पुराने छायाचित्रों, मंडी कलम से जुड़े चित्रों को भी बड़ी गहराई व उत्सुकता से देखा।

इसी तरह से गैलरी परिसर में प्राचीन वस्तुओं पर आधारित म्युजिम में भी इन महिलाओं ने खूब रूचि दिखाई व प्राचीन यादों को अपने मोबाइल में कैद किया। गैलरी की अटेंडेंट आरती चौधरी ने आर्ट ऑफ लिविंग की इन महिला सदस्यों को गैलरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा शुक्ला

Most Popular

To Top