कानपुर, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । ग्रामीण महिलाओं को गृह उद्योग के जरिये आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीएसए द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण के दौरान मिट्टी के साधारण दीये को आकर्षक बनाने के साथ-साथ रुई बत्ती को मोम व घी की सहायता से सॉलिड बनाने के नायाब तरीके सिखाये गए।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) द्वारा संचालित कानपुर देहात के दलीप नगर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान गृह वैज्ञानिक डॉ. निमिषा अवस्थी ने कहा कि दीपावली, शादी, बारातों व अन्य उत्सव में यह सारी चीज सजावट के लिए प्रयोग की जाती हैं और बाजार में सादा दीया पांच रुपये में मिलता है लेकिन थोड़ा दिमाग लगाकर सजावट करके बीस रुपये से लेकर पैतीस से चालीस रुपये तक पड़ती है। महिलाएं इस तरह के काम करके आय अर्जित कर सकती हैं। आगे कहा कि रुई की बत्ती को सांचे में रखकर या दीये में रखकर ऊपर से पिघला हुआ घी और मोम डालकर उसको ठंडा होने पर सांचे से निकालें। जिससे वह सुंदर और सॉलिड होगा और इसे कहीं पर भी ले जाया जा सकता है। यह दीये भी बाजार व मॉल में दो रुपये प्रति के हिसाब से मिलते हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. एके सिंह ने कहा कि इस तरह की सामग्री महिलाएं कुछ दुकानों में संपर्क करके आसानी से बिक्री कर सकती हैं। कार्यक्रम में उपेंद्र सिंह व शुभम यादव शोध सहायक व फंदा गांव की 30 महिलाओं नीतू, सोनी, माया इत्यादि ने प्रतिभाग किया।
—————
(Udaipur Kiran) / Rohit Kashyap