
लखनऊ, 19 फरवरी (Udaipur Kiran) । प्रदेश स्तरीय ओपेन आमंत्रण महिला कबड्डी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। 21 फरवरी तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पहले दिन मंगलवार को तीन मैच खेले गये। के. डी. सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही इस प्रतियोगिता में 10 मंडलों की टीमें हिस्सा ले रही हैं।
पहले दिन पहला मैच लखनऊ बनाम सहारनपुर के मध्य खेला गया। इसमें लखनऊ मंडल की टीम शुरू से ही हावी रही और 48-13 के अंतर से सहारनपुर मंडल को पराजित कर दिया। इसी तरह दूसरा मैच मेरठ मंडल बनाम वाराणसी मंडल के मध्य खेला गया। इसमें वाराणसी मंडल ने मेरठ मंडल को 36-13 के अंतर से पराजित कर दिया। तीसरे मैच में देवी पाटन मंडल ने सीतापुर मंडल को 27-24 के अंतर से पराजित किया। मैच से पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में एस.एस मिश्रा, उपनिदेशक खेल, विधान परिषद सदस्य ने प्रदेश स्तरीय ओपेन कबड्डी सीनियर महिला प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय
