लखनऊ, 07 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रदेश स्तरीय सीनियर महिला हाकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने खूब उत्साह दिखाया। लखनऊ ने आगरा को हराकर बढ़त बना ली। वहीं मेरठ ने वाराणसी को हरा दिया।
मेरठ की टीम ने पहले के पहले मिनट में ही एक गोल किया। इसके बाद वाराणसी की टीम गोल करने का प्रयास करती रह गयी, लेकिन असफल रही। मेरठ की टीम हर हाफ में एक गोल करती रही और मैच को 4-0 से जीत लिया। वहीं लखनऊ और आगरा के बीच हुआ मैच एकतरफा रहा और लखनऊ ने इसे 13-0 से जीत लिया। लखनऊ की टीम ने पहले हाफ में ही दो गोल किये। इसके बाद दूसरे हाफ में पांच गोल, तीसरे हाफ में दो गोल और चौथे हाफ में चार गोल किया, लेकिन आगरा की टीम अंतिम समय तक कोई गोल नहीं कर सकी।
कानपुर और चित्रकूट के बीच हुआ मैच संघर्षपूर्ण रहा, लेकिन अंतत: चित्रकूट ने 2-0 से मैच को जीत लिया। इस मैच में पहले हाफ में कोई टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ में चित्रकूट ने एक गोल कर बढ़त बना ली। तीसरे हाफ में भी किसी टीम को गोल की सफलता नहीं मिली, लेकिन चौथे हाफ में चित्रकूट ने पुन: एक गोल कर मैच को दो-शून्य से जीत लिया।
बस्ती अयोध्या के बीच हुआ मैच एकतरफा रहा। पहले हाफ में ही अयोध्या की टीम ने दो गोल दागे। इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दूसरे हाफ में एक गोल, तीसरे हाफ में तीन गोल और चौथे हाफ में अयोध्या की टीम ने दो गोलकर मैच को आठ-शून्य से जीत लिया। प्रयागराज और बरेली के बीच हुए मैच में भी प्रयागराज ने 9-0 से जीत लिया। गोरखपुर वाराणसी के बीच हुए मैच में गोरखपुर ने 2-0 से मैच को जीत लिया।
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र नाथ राय