चंडीगढ़, 12 दिसंबर (Udaipur Kiran) । महिलाओं व बेटियों को समाज में नई पहचान दिलाने के लिए काम कर रही सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन ने नई पहल करते हुए महिला हितैषी पंचायत अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। जिसके चलते चुनी गई महिला जनप्रतिनिधियों को उनके वास्तविक अधिकारों की पहचान करवाते हुए स्वयं जनता के हित में फैसले लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस सामाजिक बदलाव के बाद महिला सरपंचों के पति एसपी की बजाए पीएस की भूमिका में नजर आएंगे।
सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन केे संस्थापक सुनील जागलान ने बताया कि हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब व कई राज्यों में आज भी महिलाएं भले ही सरपंच बन जाती हैं, लेकिन धरातल पर उनके पति ही सरपंच की भूमिका में रहते हैं। गांवों में ऐसे लोगों को सरपंच पति ‘एसपी’ कहा जाता है। उन्हाेंने बताया कि अब महिला हितैषी पंचायत अभियान के माध्यम से अब पतियों को ‘पीएस’ यानि पर्सनल सेक्टरी बनाया जाएगा। इसके लिए पिछले करीब छह माह से वह तथा उनकी टीम उन गांवों का दौरा कर रही है, जहां महिलाएं सरपंच अथवा पंच हैं। इस दाैरान 90 फीसदी गांवों में यह बात सामने आई है कि ज्यादातर महिलाएं चुनाव जीतने के बाद घर के चूल्हे-चौंके में ही व्यस्त रहती हैं और उनके पति ही सरपंच या पंच बनकर काम कर रहे हैं।
जागलान ने बताया कि हरियाणा में महिला हितैषी पंचायत अभियान को शुरू कर महिला जनप्रतिनिधियाें काे अपने अधिकाराें के प्रति
जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा में पारित किया गया नारी वंदन अधिनियम 2029 से लागू होगा। इससे पहले सेल्फी विद डॉटर फाउंडेशन देशभर में पंच वर्षीय योजना के तहत महिलाओं को सही मायने में गांव की सरकार बनाने की दिशा में जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में पंचायती राज व्यवस्था के तहत भले ही महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान किया जा चुका है, लेकिन यहां भी 40 प्रतिशत महिलाएं ऐसी हैं, जो चुनाव जीतने के बाद भी सरपंच के अधिकारों से वंचित हैं।
उन्हाेंने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत फाउंडेशन की टीम गांवों में जाकर महिलाओं काे उनके पंचायत के संवैधानिक 29 अधिकारों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा पुरुषों को पितृ सत्ता के उलट जाकर महिला हितैषी होने का अहसास दिलाया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा