धमतरी, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । 80 दिनों के प्रशिक्षण लेने के बाद कमार महिलाओं को जब सूत बनाने के लिए चरखा नहीं मिली, तो आक्रोशित होकर जिला पंचायत कार्यालय पहुंची। ज्ञापन सौंपकर महिलाओं ने शीघ्र ही चरखा दिलाने की मांग की है। मांगे पूरी नहीं होने पर महिलाओं ने अब जनमन योजना के तहत किसी भी तरह के प्रशिक्षण का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
नगरी विकासखंड के ग्राम गढ़डोंगरी माल की कमार जनजाति की 20 महिलाएं अंबर इकाई चरखा प्रदान करने की मांग लेकर 20 सितंबर को जिला पंचायत कार्यालय धमतरी पहुंची। महिलाओं ने जिला पंचायत में ज्ञापन सौंपकर शीघ्र चरखा दिलाने की मांग की है। महिला घसनीन नेताम, सत्यवती नेताम, जानकी नेताम, मुन्नीबाई नेताम, राधा मंडावी, ममता बाई,प्रमिला बाई,अमरबती आदि महिलाओं ने बताया कि खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा अंबर ईकाई चरखा द्वारा पोनी से सूत बनाने का प्रशिक्षण 12 मार्च से चार जून तक 80 दिनों का प्रशिक्षण दिया गया था। बताया था कि प्रशिक्षण के बाद तुरंत चरखा प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के महीनों बीत जाने के बाद भी उन्हें चरखा प्राप्त नहीं हुआ है। इससे महिलाओं में नाराजगी है। महिलाओं का कहना है कि प्रशिक्षण लेने के बाद उन्हें राेजगार मिल जाएगा, लेकिन अब तक नहीं मिला है। सभी महिलाएं आज भी बेरोजगारी की मार झेल रहा है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा