फारबिसगंज/अररिया , 25 सितंबर (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज समेत पूरे अररिया जिला में जीवित्पुत्रिका व्रत पारण के साथ बुधवार काे सम्पन्न हुआ। व्रतियाें ने बताया कि पुत्र की लंबी आयु और समृद्धि की कामना को लेकर 36 घंटे का निर्जला व्रत किया।
जिउतिया व्रत के पहले दिन महिलाआें ने सूर्योदय से पहले जागकर स्नान एवं पूजा करते हुए एक बार भोजन ग्रहण किया, जिसके बाद पूरा दिन निर्जला व्रत रखा। चूंकि इस बार 36 घंटे का संयोग लगा था, जिसके कारण व्रती 36 घंटे तक निर्जला रही। हालांकि अलग-अलग पंचांग के कारण दो दिन जिउतिया का संयोग रहा । जहां बड़ी संख्या में कल उपवास रखा था और आज भी दिन भर उपवास के बाद आज शाम को महिलाएं पारण की है। वही, सूर्य को अर्घ देने के बाद ही महिलाएं अन्न ग्रहण हैं।
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar