Uttar Pradesh

महाकुम्भ में अतुलनीय योगदान के लिए महिला सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान

महिला स्वच्छताकर्मियों के बीच नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा

–मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कार्मिकों को नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया

लखनऊ, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर महाकुम्भ के व्यवस्थापन एवं सफ़ाई कार्यों में अतुलनीय योगदान देने वाली नगर विकास विभाग की 25 महिला कार्मिकों एवं महिला सफाई कर्मियों को शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने महाकुम्भ मेला क्षेत्र और प्रयागराज शहर की सफ़ाई स्वच्छता, सुंदरीकरण और व्यवस्थापन में अहम योगदान देने वाले नगर विकास विभाग, जलकल विभाग, नगर निगम प्रयागराज, मेला प्राधिकरण, शासन प्रशासन, निदेशालय तथा अन्य निकायों के अधिशासी अधिकारियों एवं सफ़ाई कार्मिकों सहित कुल 200 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया।

नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा ने शनिवार को कहा कि महाकुम्भ में देश-विदेश से 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया, इतनी बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने से जरूरी व्यवस्थाओं, सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता को बनाए रखना एक बड़ी चुनौती थी। फिर भी नगर विकास विभाग नोडल विभाग होने की अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, ईमानदारी, मेहनत व लगन के साथ महाकुम्भ को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना योगदान दिया।

उन्होंने कहा कि पूरे देश दुनिया के लोगों ने महाकुम्भ की सफाई, स्वच्छता, व्यवस्थापन व सुरक्षा की प्रशंसा की है। इस बार के महाकुम्भ के सुशासन, समरसता की तुलना रामराज्य से की जानी चाहिए। महाकुम्भ का मेला 60 दिनों तक चला कहीं पर भी विवाद की कोई घटना घटित नहीं हुई। माहौल इतना सुंदर था कि जिस घाट में अडानी अंबानी परिवार ने स्नान किया, उसी घाट पर हमारे समाज के सबसे नीचे पायदान के लोगों ने भी स्नान किया। कहीं पर भी कोई भेदभाव नहीं था। सभी लोगों में आपसी सौहार्द, समरसता का पूर्ण माहौल था।

प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने कहा कि महाकुम्भ के दौरान तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए प्रमुख स्थानों पर 5,000 डस्टबिन की स्थापित किए गए। 160 टिपर और कॉम्पैक्टर, साथ ही 25,000 डस्टबिन और अपशिष्ट संग्रह और निपटान के लिए 37 लाख से अधिक लाइनर बैग प्रयोग किए गए। 1,50,000 सार्वजनिक शौचालय, प्रीफ़ैब स्टील शौचालय और मोबाइल यूनिट शामिल हैं। निरंतर सफाई के लिए 800 सफाई दल (प्रत्येक में 12 सफाईकर्मी) तैनात किए गए।

–अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर नव देवियों का हुआ सम्मान

महिला दिवस के अवसर पर विभाग ने शहरी विकास में महिलाओं के अमूल्य योगदान का भी जश्न मनाया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए नौ असाधारण महिलाओं को प्रतिष्ठित नवदेवी सम्मान से सम्मानित किया।

माँ शैलपुत्री पुरस्कार (भारतीय फैशन और वस्त्र): लखनऊ की शोभा चौधरी, जिन्हें संधारणीय प्रथाओं का उपयोग करके पारंपरिक भारतीय वस्त्रों को वैश्विक बनाने में उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया।

माँ ब्रह्मचारिणी पुरस्कार (कॉर्पोरेट उत्कृष्टता): मेरठ की सना खान, एसजे ऑर्गेनिक्स की संस्थापक, को उनकी उद्यमशीलता की भावना और व्यवसाय क्षेत्र में स्वच्छता में योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

माँ चंद्रघंटा पुरस्कार (सामाजिक कार्य और एसएचजी सशक्तिकरण): लखनऊ की वर्षा वर्मा, जिन्हें स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने वाले ‘एक कोशिश ऐसी भी’ एनजीओ के साथ उनके काम के लिए सम्मानित किया गया।

माँ कुष्मांडा पुरस्कार (नवाचार): आगरा की नीलम सिरसा कुशवाह, जिन्हें स्वयं सहायता पहलों के माध्यम से कचरे को आभूषण और अन्य उत्पादों में बदलने के लिए सम्मानित किया गया।

माँ स्कंदमाता पुरस्कार (सामुदायिक खाद): आगरा की डॉ. मनिंदर कौर, जिन्हें रसोई के कचरे से जैविक खाद को बढ़ावा देने और सामुदायिक खाद परियोजनाएँ चलाने के लिए सम्मानित किया गया।

माँ कात्यायनी पुरस्कार (सामुदायिक जागरूकता): कुशीनगर की शिवांगी को प्लास्टिक प्रदूषण और संधारणीयता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उनके प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

माँ कालरात्रि पुरस्कार (स्वच्छता में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ): आगरा की रेखा गुप्ता को अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में अभिनव कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।

माँ महागौरी पुरस्कार (शैक्षणिक उत्कृष्टता): लखनऊ की डॉ. मंजुला उपाध्याय को युवाओं में शिक्षा और संधारणीयता के प्रति उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया गया।

माँ सिद्धिदात्री पुरस्कार (सांस्कृतिक जुड़ाव): मेरठ की तनवीर फात्मा को सांस्कृतिक पहल और सामुदायिक जुड़ाव के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सराहा गया।

कार्यक्रम में महापौर प्रयागराज गणेश केसरवानी, मेलाधिकारी विजय किरण आनन्द, अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी, उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ल के अलावा नगर आयुक्त प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी, लखनऊ, अधिशाषी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top