Uttar Pradesh

मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से स्वावलंबी बनी महिलाएं, ट्रस्ट ने बांटी सिलाई मशीन

सिलाई मशीन व प्रशस्ति पत्र के साथ महिलाएं और विशिष्ट जन: फोटो बच्चा गुप्ता

—101 महिलाओं को सिलाई मशीन व प्रशस्ति पत्र,चार लैपटॉप दिया गया

वाराणसी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट की ओर से संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का 13वां सत्र पूर्ण होने पर रविवार को चेतगंज स्थित आर्य महिला पीजी कालेज के सभागार में 101 महिलाओं को सिलाई मशीन, प्रशस्ति पत्र दी गई।

मंदिर के मुख्य न्यासी शंकर पुरी, मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी क्षेत्र प्रांत प्रचारक रमेश कुमार की मौजूदगी में डीसीए और टैली में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र, छात्रा को लैपटॉप दिया गया। इस मौके पर मां अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने कहा कि संस्था समाजहित के कार्य में जुटी हुई है। ट्रस्ट व मठ-मंदिर समाज हित के लिए अनेकों कार्य कर रहा है और आगे भी करती रहेगी।

उन्होंने कहा कि माँ अन्नपूर्णा जगत पालनहार है। इनके आशीर्वाद से शिव की नगरी काशी में कभी कोई भूखा नहीं सोता। अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए संकल्पित हैं।

विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने भी काशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट के सेवा कार्यो और संचालित निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की जमकर सराहना की। मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया की संस्था प्रतिदिन हजारों लोगों को भोजन कराती है। मुफ्त मेडिकल सुविधा और निर्धन बेटियों के विवाह में भी सहयोग करती है। कार्यक्रम में सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.बिहारी लाल शर्मा,पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक,कालेज के प्रबंधक डॉ शशिकांत दीक्षित,पूजा दीक्षित, श्रृंगेरी मठ के प्रबंधक,कॉलेज की प्राचार्य डॉ रचना दुबे की भी खास मौजूदगी रही।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / राजेश

Most Popular

To Top