– महिलाओं के उत्थान और संरक्षण को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
मीरजापुर, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) के तत्वावधान में शनिवार को विकास खंड सीटी के ग्राम अघौली स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में महिलाओं के हित और संरक्षण के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन डीएलएसए के सचिव एवं अपर जिला जज विनय आर्या और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने किया। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं, बालिकाओं और अन्य ग्रामीणों को संबोधित करते हुए महिलाओं के अधिकार, उनके संरक्षण और विभिन्न कानूनी प्रावधानों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार की आधारशिला होती हैं और उनका सम्मान करना हर किसी का कर्तव्य है।
आर्या ने बताया कि महिलाओं के लिए समान कार्य का समान वेतन, घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न से बचाव, भरण-पोषण, और महिला सहायता केंद्र जैसे कानून और सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने के लिए तत्पर है। शिविर में उपस्थित महिलाओं को कानूनी जानकारी के पम्फलेट भी वितरित किए गए।
महिलाओं के हित और उत्थान के लिए आयोजित यह शिविर जागरूकता फैलाने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।
विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारियां
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश कुमार त्रिपाठी, डॉ. शीला सिंह और वन स्टॉप सेंटर प्रबंधक पूजा मौर्या ने महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों, घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, और पॉक्सो एक्ट जैसे कानूनों के बारे में जानकारी दी। साथ ही, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, और महिला सुरक्षा के लिए उपलब्ध अन्य योजनाओं पर भी प्रकाश डाला।
स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी जागरूकता
शिविर में चिकित्सा विभाग की डॉ. प्रीति यादव, डॉ. रश्मि गुप्ता, डॉ. धर्मेंद्र दूबे, और डॉ. सुधा यादव ने महिलाओं को गर्भाशय कैंसर, स्वच्छता, और पोषण से संबंधित मुद्दों पर जानकारी दी।
हेल्पलाइन नंबरों के उपयोग के सिखाए तरीके
पुलिस विभाग की क्षेत्राधिकारी शिखा भारती और एसआई शशि तिवारी ने महिलाओं और बालिकाओं को मिशन शक्ति के तहत विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों (101, 102, 108, 112, 181, 1090, 1098 आदि) का उपयोग करने के तरीके सिखाए।
शिविर में व्यापक भागीदारी
शिविर में आगनवाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं, एएनएम, महिला समूहों, और ग्रामीण महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डीएलएसए के वरिष्ठ सहायक दीपक कुमार श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर रंजीत कुमार, पीएलवी जयप्रकाश सरोज, और अन्य स्थानीय सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा