Haryana

फरीदाबाद: सहकारी बैंकों के माध्यम से महिलाओं को किया जा रहा सशक्त : कृष्णपाल गुर्जर

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा महिलाओं को ऋण वितरित करते हुए

महिलाओं को सशक्त, मजबूत और आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार है संकल्पबद्ध

केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा बल्लभगढ़ में किया ऋण वितरण शिविर का आयोजन

फरीदाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहाकि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण से ही आत्मनिर्भर भारत की कल्पना साकार होगी। दी फरीदाबाद केंद्रीय सहकारी बैंक द्वारा शनिवार को बल्लभगढ़ स्थित पंजाबी धर्मशाला में ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सरकार के केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर और विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य नागरिक आपूर्ति व उपभोक्ता मामले तथा निर्वाचन मंत्री मूलचंद शर्मा ने शिरकत की।

इस अवसर पर इफरीदाबाद और पलवल जिला की 800 महिलाओं को संयुक्त देयता समूह (जॉइंट लायबिलिटी ग्रुप) के माध्यम से 4 करोड़ रुपए का ऋण प्रदान किया। अपने संबाेधन में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का प्रमुख ध्येय है सहकार से समृद्धि और यह पूरे देश में पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत तेजी से हुआ है। पूरे देश में पैसों के मामले में जितने भी कोऑपरेटिव सोसाइटी है इससे 97 फीसदी गांव इस कोऑपरेटिव से पूरे होते हैं। इसका प्रमुख लक्ष्य है कि जो गांव में अंतिम पंक्ति का व्यक्ति है उसको कैसे सशक्त, मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया जाए। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए यह सारी योजनाएं देश में चल रही हैं। जबसे देश में नरेंद्र मोदी की सरकार आई है और जब से केंद्रीय मंत्री अमित शाह के हाथों में सहकारिता की बागडोर आई है इस को ऑपरेटिव में अद्भुत परिवर्तन हुए हैं। नई नई योजनाएं सरकार आमजन के लिए लेकर आ रही हैं। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि आज 800 महिलाओं को 4 करोड़ का ऋण दिया जा रहा है।

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार पैक्स के सशक्तिकरण तथा महिलाओं की समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लखपति दीदी की शुरुआत हुई जिससे महिलाओं को सशक्त, मजबूत और आत्मनिर्भर बनाया। महिलाओं को समाज में किस तरह आगे बढ़ाया जाए इसके लिए भी कई तरह की योजनाएं बनाई जा रही हैं। महिलाओं का सशक्तिकरण किस तरह किया जाए इसके लिए भी अनेकों योजनाएं चल रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top