Uttar Pradesh

चूल्हा चौका छोड़ महिलाएं भी पहुंची खाद लेने

चूल्हा चौका छोड़ महिलाएं भी पहुंची खाद लेने

हमीरपुर, 26 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मंगलवार को बिंवार कस्बा में बनीं बिवाँर व भुजपुर-रूरीपारा सहकारी समितियों में पहुँची कृषक महिलाओं की दोनों समितियों के सचिवों से खूब नोकझोंक हुई।

बताते चलें कि पलेवा करने के बाद किसान बुवाई के लिए डीएपी खाद की जुगत लगा रहे हैं ,लेकिन बड़ी मारामारी के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पा रही है ,मिलती भी है तो एक या दो बोरी। बाँधुर खुर्द के किसान सुदीप पालीवाल ,भुजपुर के आशुतोष ,बिवाँर की जगदेवी आदि ने बताया कि खाद इतनी कम मात्रा में मिल रही है जिससे खेतों की बुवाई हो पानी मुश्किल है। वहीं समिति पहुँची महिलाओं को पुलिस ने जैसे-तैसे समझाकर लौटाया। दूसरी तरफ बिवाँर समिति के सचिव रामफल के और भुजपुर-रूरी पारा के इंचार्ज झंडूलाल ने बताया कि कम मात्रा में डीएपी आ पा रही है इसलिए लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top