


मुरादाबाद, 28 फरवरी (Udaipur Kiran) । ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस मुरादाबाद की ओर से शुक्रवार को गोकुलदास डिग्री कॉलेज में एक दिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का विषय कैंसर सर्वाइकल एवं एचपी वैक्सीन के प्रति जागरूकता पैदा करना था। प्रसिद्ध शुभम नर्सिंग होम की डायरेक्टर डॉ नीतू रस्तोगी बताया कि 35 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को हर 5 वर्ष में पेप स्मीयर टेस्ट करना चाहिए। इसके माध्यम से यह जानकारी मिलती है कि एचपी वायरस शरीर में प्रवेश तो नहीं कर रहा है।
इसी के साथ डॉ नीतू ने आगे कहा कि यही मात्र एक ऐसा कैंसर है जो की वैक्सीन के द्वारा प्रीवेंट किया जा सकता है, अतः 9 साल से ऊपर की बालिकाओं को एचपी वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए, यह वैक्सीन पूर्णतया सेफ है और मार्केट में आसानी से उपलब्ध भी है, सर्वाइकल कैंसर के लक्षण पाए जाने पर तुरंत गाइनेकोलॉजिस्ट से मिलकर सलाह लेनी चाहिए और इसका पूरा ट्रीटमेंट सही रूप से करना चाहिए अन्यथा यह एक ऐसी बीमारी है जो की मृत्यु तक ले जा सकती है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ बबीता गुप्ता ने सभी छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सर्वाइकल कैंसर की जो जड़ है वह है मेंस्ट्रूअल हाइजीन। यदि माहवारी के समय में हम अपनी साफ सफाई का ध्यान रखें एवं 6 घंटे के अंतराल में पेड को बदले, रोज नहाए, अपने खान-पान का ख्याल रखें तो काफी हद तक सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है। उसी के साथ-साथ उन्होंने बताया कि असुरक्षित यौन संबंध बनाने से भी कई बार सर्वाइकल कैंसर की परेशानी खड़ी हो जाती है।
ऑल इंडिया वूमेन कांफ्रेंस मुरादाबाद की अध्यक्ष रीता सिंह ने कहा कि हमारे संस्था के द्वारा हर माह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होते हैं। कार्यक्रम का संचालन संस्था की स्टैंडिंग कमेटी मेंबर गरिमा सिंह ने किया।
इस मौके पर एआईडब्ल्यूसी की सदस्य में मीता मालिक, एकता जैन, राजेंद्र कपूर के अलावा गोकुलदास डिग्री कॉलेज की प्राचार्य प्रो डॉ चारू मेहरोत्रा ने भी संबोधित किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
