गोलाघाट (असम), 5 मई (Udaipur Kiran) । असम-नगालैंड सीमा के उरियामघाट सेक्टर-बी के 3 नंबर रजापुखुरी गांव में एक नृशंस हत्या की घटना सामने आई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि स्थानीय युवक बिशनाथ एक्का पर महिला फाइजुन नेसा की गला रेतकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपित ने महिला की हत्या के बाद तीन अन्य लोगों पर भी हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को तत्काल सरूपथार के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। आक्रोशित लोगों ने आरोपित बिशनाथ एक्का के घर में आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रण में लाया गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर हत्या समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
