RAJASTHAN

अवैध संबंधों को छिपाने के लिए महिला की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

पहले हत्या की, फिर हत्या के विराेध में ही धरना दिया : पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया

बीकानेर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । मुक्ताप्रसाद नगर पुलिस थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों को छिपाने के लिए एक युवक ने महिला की हत्या कर शव जलाने की कोशिश की, फिर हत्या के विरोध में खुद ही पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गया। पुलिस ने 200 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी गोपाल कुम्हार को गिरफ्तार कर लिया। उसने स्वीकार किया कि उसने सिर पर भारी वस्तु से वार कर महिला की हत्या की और साक्ष्य नष्ट करने के लिए शव जलाने का प्रयास किया।

7 मार्च को मृतका के पति मांगीलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी पत्नी मनीषा का शव घर में अधजला मिला है। पुलिस को शक हुआ और जांच में पाया कि हत्या की गई थी। सीसीटीवी फुटेज, डोर-टू-डोर सर्वे और संदिग्धों से पूछताछ के बाद गोपाल कुम्हार की संलिप्तता उजागर हुई। उसने बताया कि मृतका को उसके अपने अवैध संबंधों का पता चल गया था, जिसके कारण उसने प्रेमिका सुमन के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई। दोनों ने कई वेब सीरीज और क्राइम एपिसोड देखकर अपराध की साजिश रची। घटना से दो दिन पहले घर की रेकी की गई। 7 मार्च को आरोपी ने मनीषा को विश्वास में लेकर उसके घर में प्रवेश किया, चाय पी और फिर धोखे से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी। बाद में शव पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया।

पुलिस ने आरोपी गोपाल कुम्हार (41) निवासी बीदासर, चूरू को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी प्रेमिका सुमन को निरुद्ध किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top