–पुलिस का कहना घरेलू विवाद से थी परेशान
हमीरपुर, 07 मई (Udaipur Kiran) । बुधवार को राठ कोतवाली क्षेत्र के बहगांव के जंगल में एक पेड़ पर एक महिला का शव फांसी पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
कोतवाली के अकोना गांव निवासी गीता (45) पत्नी लीलाधर का शव बुधवार को बहगांव के जंगल में एक बबूल के पेड़ पर लटका मिला। बताया जाता है कि मृतक महिला बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी। मृतका के पति लीलाधर राजपूत पुणे में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।
कोतवाल रामासरे सरोज ने बताया कि घरेलू विवाद के कारण महिला ने आत्महत्या की है। मृतका के परिवार में एक इकलौता बेटा दिलीप कुमार है। परिवार के अन्य सदस्य इस घटना से गहरे सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
