Delhi

महिला की चाकू घोपकर हत्या

अपराध का लोगो

नई दिल्ली, 17 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके स्थित जौहरीपुर पुलिया के पास सोमवार सुबह एक महिला की चाकू घोपकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।

पुलिस को मृतका के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर आरोपित की पहचान करने में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 9.08 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि जौहरीपुर पुलिया के पास एक महिला को किसी ने चाकू मार दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया। महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच है। घटनास्थल पर क्राइम के अलावा फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपित की पहचान करने में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top