Uttar Pradesh

चलती ट्रेन पर चढ़ते समय महिला फिसल कर गिरी, पीएसी के जवानों ने बचाई जान

हादसे का फुटेज

वाराणसी, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । कैंट रेलवे स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) के प्लेटफार्म नंबर नौ पर रविवार को एक महिला यात्री के लिए पीएसी के दो जवान देवदूत बन गए। जवानों की तत्परता से महिला यात्री की जान बच गई। पूरे घटनाक्रम की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में देख लोग जवानों की मुक्तकंठ से सराहना करते रहे।

शहर के आदमपुर थाना क्षेत्र के गंगानगर कॉलोनी निवासी महजबीन बानो नामक एक महिला अपने पिता रिजवान अहमद के साथ कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नौ पर पहुंची। महिला जिस समय प्लेटफार्म पर पहुंची ट्रेन संख्या 20401 वाराणसी-लखनऊ शटल एक्सप्रेस चलने लगी। यह देख महजबीन ट्रेन में दौड़कर चढ़ने का प्रयास करने लगी। इसी दौरान ट्रेन के पायदान से उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच आ गईं। यह देख प्लेटफार्म पर तैनात पीएसी के जवान गौरव कुमार यादव और रोहित यादव ने दौड़कर बहादुरी का परिचय देते हुए महिला का हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया, जिससे उनकी जान बच गई। सिर्फ मामूली चोट आई है। इस घटना को देख मौके पर मौजूद महिला के पिता और अन्य यात्रियों के साथ सीओ जीआरपी कुंअर प्रभात सिंह ने भी जवानों की प्रशंसा की।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top