तिनसुकिया (असम), 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । तिनसुकिया जिला शहर में तेंदुआ द्वारा आज सुबह किये गये हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार महिला के घर परिसर में घुसकर तेंदुआ ने हमला कर दिया। घायल महिला की पहचान दीप्ति राजखोवा के रूप में हुई है।
घटना आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे की बतायी गयी है। शहर के बीचोंबीच स्थित रंगागड़ा रोड पर तेंदुआ के मूवमेंट को लेकर इलाके में दहशत का माहौल है। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सूचना पाकर वन विभाग के कर्मी इलाके में पहुंचकर तेंदुआ की तलाश में जुट गये हैं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश