रायगढ़ , 15 जनवरी (Udaipur Kiran) ।चक्रधरनगर पुलिस ने आज ग्राम दनौट (बरलिया) में कार्रवाई करते हुए अवैध महुआ शराब बेचने की आरोपित महिला को गिरफ्तार किया।आरोपित महिला रोशनी साहू (28 वर्ष) को 10 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया, शराब की कीमत करीब 2,000 रुपये है।
थाना चक्रधरनगर प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव को सूचना मिली थी कि रोशनी साहू अपने घर की बाड़ी में महुआ शराब बेच रही है। सूचना पर महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर और प्रधान आरक्षक संतोष साहू के साथ पुलिस टीम को कार्रवाई के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने गवाहों के साथ मौके पर दबिश देकर आरोपित महिला को रंगे हाथों पकड़ा। तलाशी के दौरान 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुई।
रोशनी साहू के खिलाफ अपराध क्रमांक 23/2025 के तहत धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसका जेल वारंट जारी किया गया। महिला को महिला पुलिसकर्मियों द्वारा जिला जेल भेजा गया। चक्रधरनगर पुलिस टीम द्वारा तत्परता और प्रभावी योजना के साथ अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है ।
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान