Uttrakhand

महिला नेता द्वारा फेक आईडी बनाकर मुख्यमंत्री की छवि धुमिल करने का आरोप

चम्पावत, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा नेता और सल्ली के पूर्व ग्राम प्रधान ने कोतवाली में तहरीर देकर सोशल मीडिया में उनकी छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। तहरीर के बाद पुलिस ने आइटी एक्ट में मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि इंटरनेट मीडिया में मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी और टिप्पणी एक भाजपा नेत्री ने ही की है। उसने पूरन रावत की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अनर्गल सामग्री प्रसारित की।

पुलिस पूछताछ में भाजपा नेत्री से बताया कि भाजपा के पूर्व निष्कासित मंडल अध्यक्ष के इशारे पर उन्होंने यह काम किया है।

मामले के तूल पकडऩे और भाजपा की छवि धूमिल होने के बाद पार्टी जिलाध्यक्ष निर्मल महारा ने भाजपा नेत्री को नोटिस भी जारी किया है। उन्हाेंने बताया कि महिला नेत्री के उत्तर की प्रतीक्षा की जा रही है। संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो पार्टी के नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

कुछ दिन पूर्व सल्ली के पूर्व प्रधान पूरन रावत की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी और भाजपा नेताओं पर अभद्र टिप्पणी की गई। साथ ही भाजपा सरकार पर कई अनर्गल आरोप लगाए गए। फेसबुक आइडी में पूरन रावत की फोटो भी लगाई गई है। यह मामला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी

Most Popular

To Top