
– हादसा में छह लोग घायल, जिनमें दो बच्चे शामिल
– दिल्ली से राजस्थान मेहंदीपुर बाला जी जा रहा था परिवार
नूंह, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रविवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे भी शामिल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतक महिला की पहचान सुशीला के रूप में हुई है।
हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिरोजपुर झिरका के रवा गांव के पास हुआ। दिल्ली चांदनी चौक के रहने वाले आशुतोश रविवार को अपने परिवार के साथ राजस्थान में मेहंदीपुर बाला जी जा रहे थे। कार में आशुतोश के साथ उसकी मां सुशीला, पिता आनंद, बहन मिनाशी , भांजी रिद्धि और सिद्धि थी।
आशुतोश ने पुलिस को बताया कि जब वे रवा गांव के पास पहुंचे थे कि तभी उनकी कार सड़क पर पड़े मरे जानवर के उपर चढकर फिसल गई। अचानक टायर फिसलने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद आस पास के लोग पहुंचे और उन्होंने कार को सीधा किया। लोगों ने कार में से सभी लोगों को बाहर निकाला। हादसे में सुशीला की हालत गंभीर होने के कारण अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि एक दिन पहले शनिवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर सफाई करने पहुंचे 11 लोगों को तेज रफ्तर पिकअप ने टक्कर मार दी थी। हादसा इतना भयानक था कि इसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी और शवों के भी दो टुकड़े हो गए। इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
(Udaipur Kiran)
