Uttar Pradesh

रोहनिया में महिला कांवड़िया को वाहन से लगा धक्का,चक्काजाम,पथराव

हादसे के बाद चक्काजाम करते कांवड़िए: फोटो बच्चा गुप्ता
हादसे के बाद चक्काजाम करते कांवड़िए: फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी,01 अगस्त (Udaipur Kiran) । रोहनिया थाना क्षेत्र के वाराणसी प्रयागराज राजमार्ग पर गुरूवार काे टड़िया गांव के समीप तेज रफ्तार पिकअप से महिला कांवड़िया को धक्का लग गया। हादसे में महिला जख्मी हो गई। यह देख साथ चल रहे कांवड़िये आक्रोशित हो गए। लामबंद कांवड़ियों ने राजमार्ग पर चक्काजाम कर हंगामा किया। उत्तेजित कुछ कांवड़ियों ने निकट स्थित शो रूम पर भी पथराव कर दिया। इससे मार्ग पर कुछ देर के लिए अफरा—तफरी मच गईं । हंगामा देख हाइवे पर वाहनों की कतारें लग गई। सूचना पाते ही रोहनिया पुलिस के साथ एडीसीपी वरुणा जोन टी सरवरणन भी मौके पर फोर्स के साथ पहुंच गए। एडीसीपी ने हंगामा कर रहे कांवड़ियों से वार्ता कर उन्हें समझा—बुझा कर शांत किया। इसके बाद बताया कि पिकप चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। वाहन स्वामी घायल का इलाज भी करायेगा। एडीसीपी के इस आश्वासन पर कांवड़ियों ने जाम समाप्त कर दिया।

घायल महिला कांवड़िया माधोसिंह भदोही निवासी सरिता देवी(35) के पैर में गंभीर चोट लगी है। वाहन से एक अन्य कांवड़िया प्रयागराज निवासी कांवड़िया पंकज को भी चोट लगी। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार दुघर्टना के बाद वाहन चालक कावड़ियों को पीछा करते देख शोरूम में जान बचाने के लिए घुस गया था। इससे नाराज युवा कांवड़ियों ने शो रूम पर पत्थर फेंक दिया। कांवरियों के लिए स्थाई लेन बनाया गया है । इसके बावजूद पिकप चालक उसमें वाहन लेकर घुस गया। वाहन की चपेट में आकर महिला कांवड़िया घायल हो गई।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top