West Bengal

दक्षिणदाड़ी रेलब्रिज पर हादसा : ट्रेन देख घबराकर महिला ने लगाई छलांग, दर्दनाक मौत

accident

कोलकाता, 21 मार्च (Udaipur Kiran) । कोलकाता के दक्षिणदाड़ी रेलब्रिज पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ट्रेन को सामने आता देख घबराकर एक महिला ने ब्रिज से छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह ट्रेन की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। यह घटना उसके पति के सामने घटी, जिसने बेबसी से सबकुछ देखा।

जानकारी के अनुसार, लेकटाउन के नेहरू कॉलोनी की रहने वाली सुषमा प्रसाद अपने पति के साथ सुबह करीब सात बजे बिधाननगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर उतरीं। वहां से दोनों पांच नंबर दक्षिणदाड़ी रेलब्रिज के रास्ते घर लौट रहे थे। तभी अचानक सामने ट्रेन आ गई। सुषमा घबरा गईं और कुछ समझ न पाने के कारण अपनी जान बचाने के लिए ब्रिज के नीचे कूद गईं। दुर्भाग्यवश, वह फंस गईं और ट्रेन की चपेट में आ गईं।

ट्रेन की चपेट में आने के बाद सुषमा गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहला हादसा नहीं है। हर दिन कई लोग इस ब्रिज से गुजरते हैं, जहां हमेशा खतरा बना रहता है। वे इसे बंद करने और यात्रियों के लिए सुरक्षित रास्ते की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह की दुर्घटनाएं न हों।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top