Uttar Pradesh

बेटे को फोन कर महिला ने गंगा में लगाई छलांग

गंगा में डूबने की प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर, 03 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बिठूर थानाक्षेत्र में मंगलवार को एक महिला ने बेटे से मोबाइल से बात करने के बाद गंगापुल से गंगा में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की और गोताखोरों की मदद से शव की तलाश में जुट गई।

बिठूर के परियर पुल के पास मंगलवार एक महिला मोबाइल में कुछ देर बात करने के बाद फोन को फेंककर अचानक गंगा पुल के पास चढ़ी और छलांग लगा दी। इस दौरान वहां आस पास मौजूद लोगों के होश उड़ गये। राहगीरों ने तत्काल इसकी जानकारी बिठूर पुलिस को दी। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं पुलिस ने महिला द्वारा फेंके गए मोबाइल के जरिये उसके परिजनों काे इसकी सूचना दी।

एडीसीपी पश्चिम विजयेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि महिला के परिजनों को सूचना दे दी गई। महिला मोबाइल में अपने बेटे से बात कर रही थी। परिजनों के आने के बाद महिला द्वारा ऐसा कदम उठाये जाने का कारण पता चल सकेगा। फिलहाल गंगा में गोताखोरों की मदद से महिला के शव की ​तलाश की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / अजय सिंह

Most Popular

To Top