CRIME

गौकशी में संलिप्त महिला गिरफ्तार, 100 किलो गौ मांस बरामद

महिला गौ तस्कर

हरिद्वार, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । पथरी थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान गौकशी में संलिप्त एक महिला को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मौके से 100 किलो गौ मांस भी बरामद किया है। मौके से फरार दो गौ तस्करों की तलाश जारी है।

पथरी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार के अनुसार पुलिस को मुखबिर से ग्राम चानचक में एक घर में कुछ लोगों द्वारा गौकशी की सूचना मिलने पर दबिश दी गयी। मौके से एक महिला आरोपी को हिरासत में लिया गया जबकि दो आरोपित फरार हो गए। उक्त घर की तलाशी लेने पर 100 किलोग्राम गोमांस मय गोकशी उपकरण बरामद हुआ है। मांस का सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

आरोपित महिला के विरुद्ध थाना पथरी में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top